अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन २२ जनवरी २०२४ को होने वाला है ,राम मंदिर को उद्घाटन को लेकर लोगो में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल है ,राम मंदिर के लिये काफी लोगो ने तरह – तरह के उपकरण एवं सामग्री देखने को मिल रहा है जैसे –
- 108 फिट लम्बी अगरबती गुजरात के बड़ोदरा के एक किसान ने १०८ फिट लम्बी अगरबती अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में दिए है , ये अगरबती करीब डेढ़ से दो महीन तक जलेगी [1.5-2] ये अगरबती काफी लम्बा और विशाल है |
- 2400kg घंटा जो राम मंदिर के प्राण प्र्तिस्ता के के लाया गया है , यह घंटा मंदिर के मुख्य द्वार पर लगेगा , इश घंटा को लगाने के किये JCB का प्रयोग किया जायेगा , इस घंटा को बजाने के लिए तीन से चार{3-4} आदमी लग सकते है , इस घंटे से निकलने वाली ध्वनि करीब 15से 20 किलोमीटर दूर तक सुनाइ देगी |
3. ताला और चाभी राम मंदिर के लिए एक कारीगर ने 6 फिट लम्बा और 4 फिट चौड़ा ताला ही बना डाला है , इस ताला को बनाने में करिब दो साल का समय लगा है,इस ताला को एटा उत्तरप्रदेश के एक आम नागरिक ने बनया है |